Search

धनबाद : मतपेटी लेकर लौटते समय रास्‍ते में वाहन को नहीं रोकने का निर्देश

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306985&action=edit">(Dhanbad)

जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने 10 मई को कोयला नगर के नेहरू कॉम्‍प्‍लेक्‍स स्थिति वज्रगृह, गोविंदपुर के आरएस मोर कॉलेज में सामग्री कोषांग, रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित परिवहन कोषांग व बैलेट पेपर कोषांग का निरीक्षण किया. सभी कोषांगों में तैयारियों की स्‍थि‍ति की जनकारी ली. उन्‍होंने वाहन कोषांग  पदाधिकारी को रणधीर वर्मा स्टेडियम में जमा किए गए सभी वाहनों को समय पर प्रस्थान कराने और मतदान के बाद वापस लौटने वक्‍त बीच में कहीं भी नहीं रोकने की हिदायत दी. रूट चार्ट का पालन हर हाल में करने का निर्देश दिया. सामग्री कोषांग के निरीक्षण के दौरान डीसी ने मतदान केंद्रों पर दिए जाने वाले विशिष्ट पैकेट, सामान्य थैला, बुक, लिफाफा, पंपलेट, वोटिंग कंपार्टमेंट सहित सभी सामग्रियों को चेकलिस्ट के अनुसार हस्तांतरि‍त करने का निर्देश दिया. कुछ तैयार पैकेट्स की जांच भी की गई. साथ ही कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्‍प्‍लेक्‍स में बने वज्रगृह व  मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. मतगणना कर्मियों के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. वहीं, आरएस मोर कॉलेज बैरिकेडिंग, शेड निर्माण, मतदान कर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने, वाहनों के प्रवेश के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने मतपत्र कोषांग का भी निरीक्षण किया और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=307049&action=edit">धनबाद

: जिस विधायक पर दर्जनों केस, उसे सर्टि‍फिकेट देने की जरूरत नहीं- विजय झा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp