Search

धनबाद :  निजी स्कूलों को कक्षावार फीस व ऑडिट रिपोर्ट 20 अप्रैल तक देने का निर्देश

Dhanbad : धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) इंद्र भूषण सिंह ने जिले के निजी स्कूलों से कक्षावार बच्‍चों की फीस व ऑडिट रिपोर्ट 20 अप्रैल तक हर हाल में उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया है. सभी निजी स्‍कूलों को बुधवार को भेजे पत्र में डीएसई ने एकेडमिक सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23 यानी तीन साल की फीस समेत अन्‍य मद में ली जा रही राशि व खर्च से संबंधित पूरी रिर्पोट मांगी है. कहा कि अभिभावकों से मिली शिकायतों के बाद जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति व जिला शुल्क समिति का गठन कि‍या गया है. समिति की बैठक जल्‍द बुलाई जाएगी. इसलिए शुल्क व ऑडिट से संबंधित दस्तावेज 20 अप्रैल शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें. उल्‍लेखनीय है कि अभिभावकों ने डीएवी कोयलानगर समेत धनबाद शहर के कई नामी स्‍कूलों पर शुल्‍क समिति से अनु‍मति लिए बिना बच्‍चों की ट्यूशन फीस में मनमाना बढ़ोतरी करने का आरोप लगाया था. साथ ही सरकार के आदेश का उल्‍लंघन करते हुए कोरोना काल में ट़्यूशन फीस के अलावा अन्‍य मदों का शुल्‍क लेने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी. इसके बाद पिछले सोमवार को डीसी ने स्‍कूलों के साथ बैठक कर जिला शुल्क समिति का गठन किया था. समिति‍ में कुछ स्‍कूलों के अभिभावकों को भी शामिल किया गया है. इसके बाद से जिला शिक्षा विभाग काफी फीस के मुद्दे पर काफी सक्रिय हो गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289402&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : अभाविप ने अंबेडकर जयंती पर लगाया नेत्र जांच शिविर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp