Sindri : धनबाद जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. जिला अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने शुक्रवार, 15 अप्रैल को बलियापुर प्रखंड कार्यालय का दौरा किया. अधकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर दिशा-निर्देश दिए. प्रत्याशियों के नामांकन व नाम वापसी फॉर्म भरवाने आदि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बीडीओ अमित कुमार को सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही जहां कमियां हैं उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उसका समाधान जल्द किया जा सके. इसके बाद जिला अपर समाहर्ता ने बलियापुर के प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, बोर्ड मिडिल स्कूल सहित आधा दर्जन मतदान केंद्रों का जायजा लिया. सुविधाओं की बारीकी से जांच की. मौके पर जिला आपदा प्रबंधक पदाधिकारी संजय कुमार, सीओ रामप्रवेश कुमार, डीपीआरओ जलेश्वर दास, रवि चौरसिया आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290247&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद: जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस का ‘संवाद’ 18 अप्रैल को [wpse_comments_template]
धनबाद : बीडीओ को मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

Leave a Comment