Search

धनबाद : कैलूडीह में शांति बहाली के लिए बुद्धिजीवियों ने लिया कमेटी गठन का निर्णय

Katras : थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलूडीह में विगत दिनों दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष को लेकर शनिवार 8 जुलाई को कतरास क्लब में बैठक की गई. बैठक में दोनों पक्षों के बुद्धिजीवी शामिल हुए. इस दौरान प्रभावित क्षेत्र के दोनों समुदायों से दस-दस लोगों की एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए कमेटी द्वारा सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी. मौके पर यादव समाज के आरएन सिंह, सुंदर यादव, तारकेश्वर यादव, चुन्ना यादव, जबकि अल्पसंख्यक समाज से बबलू अंसारी, मुमताज कुरैशी, शहाबुद्दीन अंसारी, मासूम खान, निजाम अंसारी, शमशेर आलम आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-only-51-percent-work-of-jhamada-water-supply-scheme-done-md-reprimanded/">धनबाद:

झमाडा जलापूर्ति योजना का सिर्फ 51 प्रतिशत हुआ काम, एमडी ने लगाई फटकार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp