Search

धनबाद :  हड्डी रोग विशेषज्ञ पर गोली चलने  के मामले की जांच शुरू

DHANBAD : धनबाद के शहीद निर्मल महतो अस्पताल के वरीय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजय प्रताप सिन्हा पर 16 दिसंबर की रात को फायरिंग मामले में गोबिंदपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.

 घटनास्थल पर की जांच : डीएसपी

धनबाद डीएसपी हेडक्वार्टर - 1 अमर कुमार पांडेय ने कहा कि डॉक्टर विजय प्रताप पर गोली चली है. हमलोगों ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की है. आरोपी की खोजबीन की जा रही है. बताया गया है कि गोबिंदपुर सड़क पर आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गोली मारी गई. गोली गाड़ी के शीशे को तोड़ती हुई बाईं तरफ आगे और पीछे सीट में और उनके जबड़े को छूती हुई निकल गई. उनके जबड़े में चोट आई है. वह अपने मित्र डॉक्टर को फोन कर, जो जोड़ाफाटक के शक्ति नर्सिंग होम में थे, तो वहीं चले गए और अपना इलाज कराया. वहीं से धनसार थाना को सूचना भी दी. सूचना पर धनसार पुलिस नर्सिंग होम पंहुची थी.

  पारिवारिक कलह से डॉक्टर का इनकार

फिर 17 दिसंबर को गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पूरे मामले को लेकर डॉक्टर विजय प्रताप सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम गोबिंदपुर सड़क आमाघाटा पर वाहन से आ रहे थे. ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. अचानक जोर से आवाज हुई तो लगा मेरा मोबाइल बलास्ट कर गया है. हम चलते रहे, तभी जबड़े से खून निकलने लगा. तब कुछ घटना का एहसास हुआ और जोड़ाफाटक में शक्ति नर्सिंग होम में इलाज कराया. फिर 17 दिसंबर को थाना में मामला दर्ज कराया. जब पूछा गया कि परिवारिक कलह में तो हमला नहीं हुआ है, तो उन्होंने साफ इंकार किया. अब पूरे मामले में जांच कर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा. यह भी पढ़ें : सड़क">https://lagatar.in/a-woman-resident-of-urma-broke-her-teeth-in-a-road-accident/">सड़क

दुर्घटना में उरमा निवासी महिला के टूट गए दांत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp