धनबाद के लोग ले सकेंगे रांची स्मार्ट सिटी में भूखंड, 36 भूखंडों की होनी है ई निलामी
Dhanbad : रांची स्मार्ट सिटी में इन्वेस्टमेंट के लिए धनबाद नगर निगम की ओर से बुधवार 20 सितंबर को धनबाद क्लब में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है. जिसके मुख्य अतिथि सूडा (राज्य शहरी विकास अभिकरण) के निदेशक सह रांची स्मार्ट सिटी के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार हैं. धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित इन्वेस्टर मीट में जिले के उद्योगपति, बिल्डर व संभ्रांत लोगों को निमंत्रित किया गया है. रांची स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र के तहत भूखंडों की ई नीलामी के चौथे चरण की शुरुआत की जा रही है. ई-नीलामी के वर्तमान चरण के तहत विभिन्न भूमि उपयोग श्रेणी के तहत 36 भूखंड ई-नीलामी के लिए हैं.
Leave a Reply