Topchanchi : तोपचांची प्रखंड की रामाकुंडा पंचायत में जिला परिषद के फंड से करीब 1 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में ठेकेदार सरकारी मापदंडों को दरकिनार घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है. चिमनी भट्ठा ईंट की जगह बांग्ला भट्ठा ईंट का उपयोग किया जा रहा है. स्थिति यह है कि काम अभी पूरा भी नहीं हुआ और दीवारों में दरारें आनी शुरू हो गईं हैं.
भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य विकास कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण में अनियमितता की शिकायत की है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन से निर्माण कार्य की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तोपचांची प्रखंड उप प्रमुख हेमलाल महतो ने कहा कि अस्पताल निर्माण में अनियमितता चिंता का विषय है. दीवारों में दरारें अनियमितता की कहानी कह रही हैं. वार्ड सदस्य बाबूलाल महतो ने भी निर्माण कार्य की विभागीय स्तर पर जांच कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं, ईसाइयों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया
Leave a Reply