Search

धनबाद प्रदूषित शहर, स्वच्छ वायु के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी : नगर आयुक्त

Dhanbad : शहर में प्रदूषण का स्‍तर कम करने और इसके लिए बने क्लीन एयर एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के मुद्दे पर स्टेकहोल्डर्स का सहयोग पाने के लिए मंगलवार 22 मार्च को धनबाद के एक होटल में कॉन्‍फ्रेंस का आयोजन किया गया. सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) धनबाद नगरनिगम, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों समेत सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच रचनात्मक संवाद स्थापित करने पर बल दिया गया, ताकि शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बने क्लीन एयर एक्शन प्लान व माइक्रो प्लान प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके. कार्यक्रम में उद्योग-व्यापार, रिसर्च थिंकटैंक, शिक्षाविद, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों ने सहयोग देने पर सहमति जताई. धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनबाद शहर में प्रदूष का स्‍तर काफी अधिक है. इस कम करने और स्‍वच्‍छ वायु के लिए सभी का सहयोग चाहिए. क्लीन एयर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मल्टी-स्टेकहोल्डर दृष्टिकोण जरूरी है. बीसीसीएल पर आरोप लगाना उ‍चित नहीं बीसीसीएल के माइनिग चीफ मैनेजर कुमार रंजीव ने कहा कि प्रदूषण मामले में बीसीसीएल पर आरोप लगाने से समस्या का समाधान नही होगा. सभी को मिलकर इसका उपाय ढूंढना होगा. शहर को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए बीसीसीएल हर संभव प्रयास कर रही है. सीड की सीनियर प्रोग्राम अफसर अंकिता ज्योति ने जनजागरूकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि  इंटीग्रेटेड क्लीन एयरशेड मैनेजमेंट को ठोस कार्यरूप देने से स्वच्छ वायु के लक्ष्य को हासिल करने में काफी मदद मिलेगी. जवाबदेह तंत्रों को सक्षम बनाना होगा आईआईटी-आईएसएम, धनबाद में पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेश पांडियन ने कहा कि अध्ययन के अनुसार उद्योग-कारखानों एवं सड़कों पर उड़ती धूल वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए जवाबदेह तंत्र को मजबूत और सक्षम बनाना होगा. बताते चलें कि केंद्र सरकार के नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत धनबाद को देश के ‘नॉन-अटेन्मेंट` शहरों की सूची में चिह्रि‍त किया गया है. नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के निर्देशों के तहत राज्य सरकार और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वर्ष 2019 में सिटी क्लीन एयर एक्शन प्लान तैयार किया. इसे बेहतर ढंग से लागू करने के लिए वर्ष 2021 में माइक्रो एक्शन प्लान बनाया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272402&action=edit">यह

भी पढ़ें: धनबाद : सीएमपीएफ घोटाले की जांच को लेकर धकोकसं ने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp