दाम कम , काम वही
ऐसा नहीं है कि नए एयर कंडीशनर (एसी) व कूलर में तेजी नहीं है. तेजी है, पर पुराने एसी मार्केट में बूम है. लोग नए एसी के बजाए पुराना खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बैंक मोड़ के तिवारी गली स्थित एसी दुकानदार बसंत तिवारी बताते हैं कि इस वर्ष दुकान पर ग्राहकों की अधिक भीड़ है. लोग नए एसी के जगह साल- दो साल पुराने एसी को पसंद कर रहे हैं. कारण यह है कि नए एसी की अपेक्षा पुराने एसी की कीमत एक चौथाई होती है.नए में फाइनांस का सहारा
खरीदार अजय पासवान के अनुसार दो से ढाई वर्ष पुराने एसी का मूल्य एक तिहाई हो जाता है. इससे सहूलियत होती है. नया एसी 28 से 30 हजार रुपए में मिलता है, पुराना 7 से 10 तक मिल जाता है. हीरापुर के इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार अजय कुमार के अनुसार दो वर्षों में एसी के दाम में दो से ढाई हजार रुपए की वृद्धि हुई है. श्री कुमार का कहना है कि फाइनेंस कंपनियों की मदद से कुछ राहत है. महंगे प्रोडक्ट को कम लोग कैश में खरीद पाते हैं. जो खरीदारी है, उसमें 90 प्रतिशत फाइनांस से है. यह भी पढ़ें : स्कूल">https://lagatar.in/dhanbad-student-murdered-in-school-last-15-days-no-action-father-said-even-if-i-am-killed-i-will-get-the-killers-punished/">स्कूलमें स्टूडेंट की हत्या, बीते 15 दिन, कार्रवाई नहीं, पिता बोले -चाहे मारा जाऊं, हत्यारों को सजा दिलवाऊंगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment