Search

धनबाद बीजेपी में 'दागी' भरे हैं पर जिलाध्यक्ष की नजर में पार्टी साफ-सुथरी

Niraj kumar Dhanbad :  बीजेपी की साफ़-सुथरी छवि पर धनबाद में `दाग` लग रहा है. पार्टी में एक से बढ़कर एक दागी भरे हैं. नेताओं पर मामूली से लेकर गंभीर धाराएं लगी हैं. कुछ पर तो हत्या तक का आरोप है. बावजूद इसके बीजेपी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी साफ-सुथरी पार्टी है.

 एफआईआर की संख्या बढ़ी, तो पार्टी में कद बढ़ा 

भारतीय जनता पार्टी से लगातार दूसरी बार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने ढुल्लू महतो पर तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें रंगदारी, छेड़खानी, बलात्कार का प्रयास, अपहरण, पुलिस की वर्दी फाड़ने, जमीन कब्जा करने, मारपीट जैसे संगीन मामले हैं. कमाल तो यह है कि ढुल्लू महतो पर जैसे-जैसे एफआईआर की संख्या बढ़ी, वैसे-वैसे उनका कद पार्टी में बढ़ता गया. वे धनबाद में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता के रूप में पहचान रखते हैं. राज्य और केंद्र से आने वाले बड़े-बड़े नेताओं का स्वागत करने में भी आगे रहते हैं.

अपने ही चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या का आरोप

झरिया के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव सिंह पर अपने ही चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या का आरोप है. 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में संजीव सिंह पिछले 5 वर्षों से जेल में हैं. उनकी राजनीतिक विरासत पत्नी रागिनी सिंह संभाल रही हैं. हत्या के आरोप से संजीव सिंह की राजनीतिक हैसियत पर फर्क नहीं पड़ा है. पार्टी का हर बड़ा नेता `सिंह मेंशन` में हाजिरी लगाना नहीं भूलता.

हत्या से लेकर ब्लैकमेल तक का आरोप पर हैं नेता 

कोयले की अवैध कमाई से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले मैनेजर राय भी भाजपा नेता हैं. निरसा क्षेत्र में इनका कद ऊंचा है. मैनेजर राय पर हत्या के प्रयास, ब्लैकमनी को व्हाईट बनाने, मारपीट, विस्फोटक रखने, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों सहित लगभग दो दर्जन मामले हैं. कई मामले चल रहे हैं तो कई पर वे जमानत पर हैं. अभी कोयला कारोबारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में जेल में हैं.

बेरोजगार युवकों को ठगने वाला भी नेता 

पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष महतो पर गरीब व बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है. अनेक मामले भी दर्ज हैं. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का खास माना जाता है. महतो मुखिया का पिछला चुनाव हार गए  हैं और ठगी के पैसे से आराम की ज़िंदगी जी रहे हैं.

पांडेय पर हत्या का नया आरोप 

हाल के दिनों में कोयले की कमाई से जिले का जाना-पहचाना नाम बने रमेश पांडेय भी भाजपा नेता हैं. रमेश पांडेय का नाम झरिया के टायर व्यवसायी रंजीत साव हत्याकांड में उछला है. पुलिस ने पांडेय को हत्याकांड में आरोपी बनाया है. इस कांड में पिछले दिनों पुलिस रिमांड पर लिए गए भोलू यादव व सद्दाम अंसारी के बयान पर रमेश पांडेय को अप्राथमिक आरोपी बनाया गया है. इसी 29 अप्रैल को रंजीत साव की हत्या शूटरों ने कर दी थी.

भाजपा साफ़ छवि  की अनुशासित पार्टी  थी और है

मैनेजर राय और रमेश पांडेय ने पार्टी ज्वाइन किया था, लेकिन पार्टी में उनके पास कोई दायित्व नहीं है. भारतीय जनता पार्टी 18 करोड़ लोगों की पार्टी है. कभी-कभी कुछ लोगों पर कुछ मामले आ जाते हैं. इसके लिए पुलिस है, कोर्ट है, वह फैसला करेगी. बाकी जनता सब जानती है. आरोप से पार्टी की छवि ख़राब होती तो जनप्रतिनिधि हज़ारों- लाखों वोट के अंतर से  चुनाव नहीं जीतते. भाजपा साफ़-सुथरी छवि और अनुशासित पार्टी  थी और है-चंद्रशेखर सिंह, जिलाध्यक्ष यह भी पढ़ें : जिप">https://lagatar.in/dhanbad-zip-president-sharda-singh-wants-to-run-the-village-government-like-a-family/">जिप

अध्यक्ष शारदा सिंह घर-परिवार की तरह चलाना चाहती हैं गांव की सरकार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp