Search

धनबाद : इस्कॉन ने मनाया भगवान जगन्नाथ का स्नान उत्सव

Dhanbad : धनबाद के कुसुम विहार स्थित इस्कॉन की ओर से शनिवार को भगवान जगन्नाथ का महास्नान उत्सव मनाया गया. रिजॉर्ट में आयोजित अनुष्ठान में भक्तों ने भगवान के अभिषेक, महाभोग,कथा व कीर्तन का आनंद लिया. कथा वाचक सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तों को स्नान यात्रा की लीला का वर्णन किया. कहा कि स्नान यात्रा के दिन ही ब्रह्मा जी द्वारा पुरी में सर्वप्रथम भगवान श्री जगन्नाथ का विग्रह स्थापित किया गया था. आज के दिन भगवान का अभिषेक किया जाता है. तत्पश्चात भगवान 15 दिन के लिए अज्ञातवास में चले जाते हैं. 16वें दिन रथयात्रा निकाली जाती है. भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी जाते हैं. इस्कॉन कुसुम विहार की ओर से भी 16वें दिन रथयात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा. रथयात्रा भूइफोड़ मंदिर से निकलकर राम मंदिर तक जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-palamu-jamadars-daughter-is-involved-in-the-murder-of-an-engineering-student/">धनबाद

: इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या में पलामू के जमादार की बेटी का हाथ !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp