Search

धनबाद:शिक्षक बनना आसान है, गुरु बनना बहुत ही कठिन: डॉ अरविंद कुमार मिश्रा

Bhuli: महर्षि वेदव्यास की जयंती सह आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न जगहों में 3 जुलाई सोमवार को उत्सव मनाया गया. सरस्वती  विद्या मंदिर में समारोह के मुख्य अतिथि सिंफर के निदेशक डॉ अरविंद कुमार मिश्रा थे. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कुटुंब प्रबोधन संयोजक कमलेश सिंह,  विद्यालय के सचिव डॉ एस के एल दास, उपाध्यक्ष डॉ राम सुधीर सिंह, पूर्व सचिव विनय कुमार सिंह एवं प्राचार्य शिव बालक प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि वेद व्यास के चित्र पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण से हुआ. अतिथियों को श्री फल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि ईश्वर ने संसार को सुचारू रूप से चलाने हेतु गुरु को बनाया. शिक्षक बनना आसान है, पर गुरु बनना मुश्किल. शिक्षक का कार्य छात्रों को शिक्षा देने के साथ उसके चरित्र का निर्माण करना भी है. विद्यालय के सचिव डॉ एस के एल दास ने कहा कि सच्चा गुरु वही है, जो अपने शिष्य के अवगुणों को दूर करता है. उसे सही रास्ते पर लाता है. उपाध्यक्ष डॉ राम सुधीर सिंह ने कहा कि सही मार्गदर्शन के लिए गुरु के पास जाना ही पड़ता है. विद्यालय के प्राचार्य शिव बालक प्रसाद सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया एवम कार्यक्रम की भूमिका रखी। विनय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. छात्रों के बीच निधि, स्नेहा, सृष्टि, स्तुति, स्नेहा रानी, पलक, आनवी, खुशी ने महर्षि वेद व्यास एवं गुरु के महत्व पर भाषण दिया. आचार्य बिनोद कुमार झा व अनिल कुमार मिश्रा ने छात्रों को गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया. कार्यक्रम के आयोजन में उमेश कुमार सिंह, ललित कुमार, अनुराधा कुमारी, उदय प्रताप पांडेय, अरविंद कुमार, अजय कुमार मंडल, सोनाली सोनम, पंकज कुमार, विद्युत कुमार दत्त, अखिलेश सिंह , सुबिमान दास, राजेश मंडल आदि सक्रिय रहे. ब्लॉक सोमवारी हटिया में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा द्वारा प्लास्टिक से मुक्ति हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर पौधा और थैला का वितरण किया गया. मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष सुमन सिंह, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार, महेश सिंह, सूरज पासवान, अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे. भूली योग केंद में भी गुरु की पूजा व आराधना की गई. मौके पर केंद के संचालक अशोक कुमार गुप्ता,पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू के अलावा अनेक लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp