Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ के बैनर तले बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष प्रशिक्षु अप्रेंटिस छात्रों का अनिश्चित कालीन धरना सोमवार 2 मई को भी जारी रहा. सभी नियोजन की मांग को लेकर 25 अप्रैल से बीसीसीएल मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. छात्रों ने 27 अप्रैल को बीसीसीएल मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय का भी घेराव किया था. बावजूद उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्र अब उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं. 2 मई को प्रशिक्षु छात्रों ने कहा कि आईटीआई से कोर्स करने के बाद अप्रेंटिस के तौर पर बीसीसीएल ने लगातार 1 वर्ष तक उनका शोषण किया. ट्रेनिंग के दौरान नियमों के विपरीत उनसे कई प्रकार के काम लिए गए. डीजीएमएस के नियमों को दरकिनार कर उन्हें खदानों में भी उतारा गया. डंपर-डोजर जैसी भारी मशीनरी का भी संचालन कराया. 1 वर्ष बाद उन्हें दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया. उनके समक्ष अब कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन ने विशेष नियोजन नीति के तहत जल्द से जल्द रोजगार मुहैया नहीं कराया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ranjeet-murder-case-will-be-revealed-in-three-days-assurance-of-ssp/">धनबाद
: तीन दिन में हो जाएगा रंजीत हत्याकांड का खुलासा, एसएसपी का आश्वासन [wpse_comments_template]
धनबाद: धरना पर बैठे ITI प्रशिक्षुओं को नहीं मिला रोजगार, अब उग्र आंदोलन की तैयारी

Leave a Comment