Dhanbad : पूर्व डिप्टी नीरज सिंह की हत्या के आरोप में धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-fails-to-kill-mosquitoes-danger-of-spreading-malaria-and-dengue-in-the-city/">
(Dhanbad) जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट की अनुमति पर 16 सितंबर को बैंक मोड़ स्थित डेंटल क्लिनिक में इलाज कराया. दांत में दर्द की शिकायत पर उन्होंने कोर्ट में आवेदन देकर डॉक्टर को दिखाने की अनुमति मांगी थी. बीते 8 अगस्त को ही एडीजे अखिलेश कुमार की अदालत ने इसकी अनुमति दे दी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से विलंब हुआ. कोर्ट ने एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की व्यवस्था करने के का आदेश दिया, इसके बाद व्यवस्था की गई. क्लिनिक में संजीव सिंह की पत्नी रागनी सिंह भी पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि संजीव के दांत में काफी दिन से परेशानी थी. कोर्ट में दिए आवेदन में संजीव सिंह ने कहा था कि 15-20 दिन से उनके दांत में दर्द की शिकायत है. जेल में सरकारी डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. कोर्ट की अनुमति पर उन्हें जेल से सीधे बैंक मोड़ स्थित साई डेंटल केयर ले जाया गया. डॉक्टर सौरभ ने जांच की. कहा की दांत में कीड़ा लग जाने से इंफेक्शन हो गया है, जिससे परेशानी हुई. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-girls-body-found-hanging-from-tree-in-nirsa-suspected-of-murder/">
धनबाद : निरसा में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका [wpse_comments_template]
धनबाद : जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने डेंटल क्लिनिक में कराया इलाज











































































Leave a Comment