Search

धनबाद : जयराम ने डुमरी से की चुनाव लड़ने की घोषणा, 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

Dhanbad : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो जयराम महतो ने डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. धनबाद परिसदन में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जयराम ने झारखंड की छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की. इसमें डुमरी से जयराम महतो, जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दयमंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी व छतरपुर से प्रीति राज चुनाव लड़ेंगे. जयराम महतो ने कहा कि अब तक राज्य की 69 विधानसभा सीटों के लिए आवेदन मिले हैं. मोर्चा सब कुछ देख-परख कर ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन करेगा. यह भी पढ़ें : ईशा">https://lagatar.in/isha-foundation-case-supreme-court-stays-madras-high-courts-investigation-order-transfers-the-case-to-itself/">ईशा

फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp