Nirsa : निरसा विधानसभा में जयराम महतो की खतियानी जनसभा होने की खबर से ग्रामीण व कार्यकताओं में खुशी है. 26 जुलाई बुधवार को निरसा के लाघटा क्रिकेट मैदान में होने जा रही जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को समिति के जिला सदस्य कुश महतो अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि जनसभा में मुख्य वक्ता जयराम महतो मौजूद रहेंगे. 1932 खतियान, जल समस्या, उद्योग नीति, स्थानीय नीति, 60/40 नाय चलतो, नियोजन नीति जैसे मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. मौके पर मिथुन महतो, सचिन महतो, दीपक तुरी, सौरव, देबू, मनोज, आकाश, शिवा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/subway-will-be-made-to-reach-platform-of-dhanbad-station/">धनबाद
स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए बनेगा सब वे [wpse_comments_template]
धनबाद : निरसा में जयराम महतो की सभा 26 जुलाई को

Leave a Comment