Search

धनबाद : बलियापुर में जलसा, कुरान याद रखने वाले सम्‍मानित

Sindri : धनबाद जिले के बलियापुर के सिगिंयाटांड़ में सोमवार, 28 मार्च की रात जलसा का आयोजन हुआ. देश के विभिन्‍न राज्‍यों से आए शायरों ने अपनी प्रस्‍तुति से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा. अपनी शायरी से लोगों में जोश भरा. उन्‍हें झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर कुरान कंठस्थ रखने वालों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्‍मानित होने वालों में सैफुल्लाह, हाफिज अहमद, आसीफ व साकीबुल शामिल हैं. मुख्य अतिथि बिहार के महराजगंज के मुफ्ती अब्दुल हई साहब ने अपनी तकरीर में कहा कि लोगों में दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी जरूरी है. इससे समाज में अमन का पैगाम जाएगा और तरक्की का मार्ग प्रशस्‍त होगा. बेहतर तालीम से ही बुराइयों का खात्मा संभव है. जलसे में आसनसोल के खुर्शीद आलम, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के असद आजमी, उत्तर प्रदेश के ही शराफत विसवानी, जामताड़ा के जमशेद जौहर, साबिर, नूरल हसन, अब्दुल रशीद, मौलवी नसीर अहमद, कारी अब्दुल वहाब, नूर आलम, अहमद हुसैन, रिजवान, शहीद, सोहराब, अनवर अली खान, रफीक अंसारी आदि मौजूद थे. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276904&action=edit">

यह भी पढ़ें : धनबाद : किराना व्यवसायी के कर्मचारी से 70 हजार की लूट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp