Nirsa : निरसा (Nirsa) कुमारधुबी रेलवे ब्रिज पर आये दिन जाम लग रहा है. एक सप्ताह से यहां ट्रैफिक पुलिस भी नहीं रहती है. जाम लगने से स्थिति विकट हो गई है और आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बुधवार 24 अगस्त को भी पुल पर घंटों जाम लगा रहा. लोग तो परेशान रहे ही, स्कूली बच्चे भी फंसे रहे. जाम से छुटकारा पाने का एक मात्र विकल्प कुमारधुबी स्टेशन के समीप का रेलवे फाटक है. लोग उसी फाटक से गुजरते हैं. हालांकि रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने के कारण लोग उस ओर जाने से कतराते भी हैं. कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई निदान नहीं ढूंढ़ा गया. लोग पुल के ऊपर बन रहे ओवर ब्रिज बनने का इंतजार कर रहे हैं. परंतु पुल निर्माण का कार्य भी कछुए की गति से चल रहा है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-of-shivlibari-allege-irregularities-in-toilet-construction/">धनबाद:
शिवलीबाड़ी के ग्रामीणों ने लगाया शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप [wpse_comments_template]
धनबाद: कुमारधुबी पुल पर लगा जाम, घंटों फंसे रहे स्कूली बच्चे

Leave a Comment