मिथिला संस्कृति और कला को मिलेगा विस्तार
पूजा अर्चना डॉ भास्कर झा और अमरनाथ झा ने कराई. इसके अलावा सांसद ने परिषद परिसर में नवनिर्मित जानकी निलय भवन का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथियों ने भी माता जानकी की पूजा अर्चना की. सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. जानकी निलय का उद्देश्य मिथिला संस्कृति तथा कला को विस्तार प्रदान करना है.विद्यापति परिषद से सभी की भावना जुड़ी
इस अवसर पर पशुपतिनाथ सिंह ने मां जानकी के महत्व पर प्रकाश डालने के अलावा कहा कि मैथिली समाज के अलावा विद्यापति परिषद संस्था से सभी की भावना जुड़ी हुई है. निश्चित रूप से यह जन उपयोगी स्थल है. शादी विवाह सहित अन्य आयोजन भी यहां किया जाता है. इसलिए सभी के सहयोग से इसका उत्थान एवं विकास करना आवश्यक है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्रा, महासचिव चंद्रशेखर झा, सचिव हेमंत कुमार ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ के के ठाकुर, पूर्व महासचिव विनोद झा, परिषद के सदस्य दिलीप झा, संतोष ठाकुर, रूपक ठाकुर, संतोष झा, संगीत ठाकुर, लक्ष्मी राउत, अनिल मालाकार एवं परिषद के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/fear-of-corona-continues-to-haunt-dhanbad-the-fourth-wave-may-not-come-anywhere/">धनबादमें फिर सता रहा कोरोना का डर, कहीं आ न जाए चौथी लहर [wpse_comments_template]

Leave a Comment