Ranchi/Dhanbad : सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गयी है. यह घटना सोमवार की सुबह धनबाद के टुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई है. जहां पदस्थापित सैट के हवलदार नंदकिशोर की गोली लगने से मौत हुई है. जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की या फिर हथियार साफ करने के दौरान हादसा हुआ, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल हवलदार नंदकिशोर को गोली लगने के बाद आनन फानन में एसएनएमएमएस धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस हर पहलू की गहनता से कर रही जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अजीत कुमार और सरायढेला थाना दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. सिटी एसपी ने बताया कि सैट हवलदार नंदकिशोर सिंह की मौत गोली लगने से हुई है. गोली दुर्घटनावश चली है या फिर कोई और वजह है, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल नंदकिशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में और स्पष्ट जानकारी मिलेगी.
पलामू के लेस्लीगंज का निवासी था नंदकिशोर
बता दें कि हवलदार नंदकिशोर सिंह पलामू जिले के लेस्लीगंज का निवासी था और वह पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात था. नंदकिशोर अपनी जिम्मेदारी को लेकर हमेशा सतर्क और कर्तव्यनिष्ठ रहता था. उनकी आकस्मिक मौत से परिवार और साथी जवानों में शोक की लहर है .स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. हालांकि यह घटना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चेतावनी है. जवान हथियारों की सफाई और देखभाल के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरते.