प्रखंड संयोजक मंडली को पंचायत व बूथ समिति गठन करने की दी गयी जिम्मेदारी Nirsa : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक बुधवार 20 सितंबर को निरसा प्रखंड के पंडरा पंचायत भवन हुई. बैठक में निरसा विधानसभा प्रभारी कुश महतो मुख्य रूप उपस्थित थे. बैठक की जानकारी देते हुए कुश महतो ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरसा विधानसभा के तीनों प्रखंडों में संगठन का विस्तार किया जाएगा. इसे लेकर प्रखंड संयोजक मंडली का गठन किया गया.  प्रखंड संयोजक मंडली को पंचायत समितियों का गठन व बूथ गठन की जिम्मेदारी दी गई है. बहुत जल्द पंचायत कमिटी भी गठित हो जाएगी. बैठक में पांड्रा पश्चिम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोबिन धीबर ने अपने समर्थको के साथ समिति का दामन थामा. कुश महतो ने कहा कि संगठन का स्तंभ कार्यकर्ता ही है. कहा कि समिति को पूरे राज्य की जनता का प्यार व भरपूर समर्थन मिल रहा है. आने वाले समय में हर एक मुद्दे पर लड़ाई लड़ी जाएगी. बैठक में प्रभारी कुश महतो, रुपेश मण्डल, समीर दे, मनताज अंसारी, विकास हंसदा, रोबिन धीवर, पीएल मुर्मू, मिठू महतो, महेश मोदी, कृष्ण महतो, बबलू सिंह, मनीष रॉय, बालबीर महतो, बलदेव  गोप, मानिक महतो, श्यामल रॉय, सदागत अंसारी, सद्दाम अंसारी, किशन राम, मिथुन महतो, संजीव टुडू, बीरबल रवानी, राजू महतो, सचिन, शिबू, सुनील, गणेश व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/breaking-news-dhanbad-kudmi-community-stopped-the-train-in-gomo-hundreds-of-protesters-sitting-on-the-tracks/">यह
 भी पढ़ें : BREAKING NEWS : धनबाद : गोमो में कुडमी समाज ने रोका रेल, पटरी पर बैठे सैंकड़ों प्रदर्शनकारी [wpse_comments_template]
                            
                            धनबाद: जेबीकेएसएस ने निरसा विधानसभा के तीनों प्रखंड में संयोजक मंडली का किया गठन
 
                                         
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment