एमपीएल के विस्थापित कर्मी विजय किस्कू की इलाज़ के दौरान हो गई थी मौत
Nirsa : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार 14 सितंबर की शाम को दिवंगत विजय किस्कू के घर डोमभुई गांव पहुंचा और परिवार से मिल कर आर्थिक सहायता प्रदान किया. प्रतिनिधिमंडल में समिति के पीएल मुर्मू, कुश महतो, मनीष राय, मिठू महतो, मुखिया शनि किस्कू, मन्तोष कुमार महतो व अन्य शामिल थे. बता दें कि एमपीएल में कार्यरत विजय किस्कू की मौत 29 अगस्त को इलाज के दौरान हो गई थी. समिति के नेतृत्व में मुआवजे व नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ एमपीएल गेट के समक्ष लगातार 5 दिनों तक आंदोलन किया गया था. यह">https://lagatar.in/dhanbad-bike-rider-dies-after-being-hit-by-truck/">यहभी पढ़ें : धनबाद: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment