6 नए सब स्टेशनों का निर्माण कार्य अधूरा
धनबाद सर्किल में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये सुगियाडीह, कुसुम विहार, निरसा के रामकनाली व गोपालगंज, बलियापुर के आम टाल तथा टुंडी के छाताबाद में नए सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है. दिसम्बर तक सभी काम पूरा होने के दावे किए जा रहे हैं. परंतु दावों के विपरीत कांट्रैक्टर परेशानी गिनाने में व्यस्त है. कभी लेबर तो कभी टेक्नीशियन की कमी का रोना रोया जा रहा है. जाहिर है तय समय में काम पूरा होना मुश्किल है.2 लाख आबादी को मिलेगा लाभ
सुगियाडीह में 10 एमवीए का सब स्टेशन बन रहा है. इसे कांड्रा नेशनल ग्रिड से जोड़कर 8 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी. सुगियाडीह के अलावा सहयोगी नगर, वृंदावन कॉलोनी आदि में सप्लाई होगी. इसी महीने सप्लाई का काम शुरु होना था, लेकिन काम ही पूरा नहीं हुआ. निरसा के रामकनाली में 10 एमवीए का सब स्टेशन तैयार हो चुका है. यहां से आपूर्ति भी शुरू होने की बात कही जा रही है. कुसुम विहार और गोपालगंज में 20 एमवीए के काम की रफ्तार धीमी है. समय दिसम्बर तक का दिया गया है, लेकिन उम्मीद कम है. इन दोनों स्टेशनों से आम लोगों के साथ इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आपूर्ति की बात कही जा रही है. आमटाल में भी 10 एमवीए का सब स्टेशन बन रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति होगी. काम की धीमी गति से विश्वास करना मुश्किल है कि दिसम्बर तक वह पूरा हो जाएगा. इन सब स्टेशनों के चालू होने से 2 लाख से अधिक लोगों को राहत मिल सकती है.क्या कहते हैं जवाबदेह
जेबीवीएनएल के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष सिन्हा ने बताया कि उनका ट्रांसफर रामगढ़ में हो गया है. कहा जहां तक उन्हें जानकारी है, रामकनाली का सब स्टेशन शुरू हो गया है. शेष पांच का काम चल रहा है. कांट्रैक्टर को कई तरह की परेशानी होती है. इसलिये कई बार तय समय पर काम पूरा नहीं हो पाता है. बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का लगातार प्रयास हो रहा है. धनबाद में जो भी अधिकारी आएगा, तय समय पर पूरा कराने का काम करेगा. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-500-cyclists-to-participate-in-marwari-yuva-manchs-cyclothon/">धनबाद:मारवाड़ी युवा मंच के साइक्लोथॉन में शामिल होंगे 500 साइकिल यात्री [wpse_comments_template]

Leave a Comment