Search

धनबाद : जद यू ने पुटकी में आतिशबाजी की, मिठाई बांटी

Dhanbad : बिहार में गठबंधन की सरकार बनने पर जदयू-कांग्रेस ने संयुक्त रुप से पुटकी के प्रभु महतो चौक पर आतिशबाजी एवं  एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. इस अवसर पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रुपेश पासवान ने कहा कि इस बार यूपीए महागठबंधन बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी. नीतीश कुमार ने सही समय पर सही निर्णय लिया. नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे ने कहा कि नीतीश कुमार का गठबंधन में जाना स्वागतयोग्य है. सरकार दो साल का बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेगी. इस कार्यक्रम में बबलू मोदक, टीपू खान, अक्षयवर प्रसाद, कयूम खान, अवधेश पासवान, दीपक सिंह, नवीन पासवान, दिनेश पासवान, हातिम अंसारी, लगन महतो, रवि हाडी, मधु हांडी, रतीलाल महतो, आदित्य पासवान आदि शामिल हुए. यह भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/giridih-agriculture-minister-badal-patralekh-joined-congresss-gaurav-yatra/">कांग्रेस

की गौरव यात्रा में शामिल हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp