Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319522&action=edit">(Dhanbad)
के आईआईटी आईएसएम मैदान में 28 मई को 36वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. आईआईटी आईएसएम के निदेशक राजीव शेखर ने झंडोत्तोलन व मार्चपास्ट की सलामी लेकर दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. 14, 16, 18 और 20 वर्ष के बालक-बालिका वर्ग में 11 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रह हैं. पहले दिन अंडर 14 में 600 मीटर दौड़ में प्रथम जीवन कुमार, द्वितीय राहुल कुमार महतो और तृतीय प्रिंस कुमार गोस्वामी रहे. अंडर 14 हाई जंप बालक वर्ग में प्रथम मो. साद, द्वितीय मो. आरिफ़ और तृतीय राजीव कुमार यादव रहे. अंडर 16 800 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान केशव कुमार, द्वितीय पिंटू कुमार महतो व तृतीय मो. अफताब अंसारी तथा अंडर-18 बालक वर्ग शॉट पुट थ्रो में प्रथम स्थान मनीष कुमार, द्वितीय सचिन चौबे व तृतीय जयशी कुमार सिंह रहे. बालिका अंडर 20 शॉट पुट थ्रो में प्रथम शिवानी मिश्रा, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी व तृतीय साहिन परबीन रहीं. इससे पूर्व मुख्य अतिथि आईएसएम निदेशक राजीव शेखर का स्वागत एथलेटिक्स संघ की अध्यक्ष किरण रानी नायक ने किया. आयोजन में संघ के 60 तकनीकी पदाधिकारी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319700&action=edit">धनबाद
को 160 रनों से हराया रांची ने [wpse_comments_template]
धनबाद : 600 मीटर दौड़ में जीवन कुमार, हाई जंप में मो. साद विजेता

Leave a Comment