Govidpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह काली मंदिर के पीछे रहने वाले जीतेंद्र कुमार चौरसिया के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित करीब 14 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली. भुक्तभोगी जीतेंद्र चौरसिया की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है. जीतेंद्र चौरसिया ने पुलिस इंस्पेक्टर को दिए आवेदन में कहा है कि 20 मार्च को व परिवार के साथ अपनी ससुराल चितरंजन गए थे. घर में ताला बंद था. शुक्रवार को जब घर लौटे, तो ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे के सामान बिखरे पड़े थे.
उन्होंने बताया कि पत्नी की 60 ग्राम सोने की तीन चेन, 40 ग्राम का मंगलसूत्र, कान की बाली, नथिया, चांदी की पायल, सिक्का व बिस्किट समेत करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात चोर ले गए हैं. इसके अलावा अलमारी में रखें 220000 रुपए भी गायब हैं. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने दावा किया कि घटना का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने तीन साल में 38 विदेश यात्राएं की, 259 करोड़ हुए खर्च, खड़गे को दी गयी जानकारी