Search

धनबाद :  कतरास थाने से महज 200 मीटर दूर ज्वेलरी शॉप में चोरी, वारदात CCTV में कैद

Dhanbad :  कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बढ़ते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र का है. यहां पचगढ़ी बाजार स्थित खेतान टावर में संचालित जमनादास बिसेसरलाल ज्वेलर्स में अहले सुबह बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दुकान को निशाना बनाया गया, वह कतरास थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है.

​गार्ड को बंधक बना जेवरातों पर किया हाथ साफ

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पहले दुकान में तैनात गार्ड को बंधक बनाया और शातिर तरीके से दुकान के साइड शटर को काटकर अंदर घुसे. इसके बाद अपराधियों ने कीमती जेवरातों पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. 

 

पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में लगभग एक दर्जन संदिग्ध अपराधी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं.  घटना की जानकारी मिलते ही कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. ​

 

पुलिस ने दुकान मालिक को भी घटना की जानकारी दी है. दिनदहाड़े चोरी होने और अपराधियों के शहर में घूमने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. 

व्यापारियों में भारी रोष 

इस सनसनीखेज चोरी के बाद कतरास के व्यवसायियों में भारी नाराजगी है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जब थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बड़ी दुकानें सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता और छोटे दुकानदारों का क्या होगा.  व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नियमित गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

 

चार-पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों से जोगता थाना में गुप्त रूप से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp