Dhanbad : झमाडा में नियोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आश्रितों ने तीसरे दिन गुरुवार 24 फरवरी को राजनीतिक दलों से गुहार लगाई. उनके समर्थन में कांग्रेस नेता धरनास्थल पर पहुंचे. आंदोलन को और ज्यादा बल देने तथा अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए धरनार्थी जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के आवास पर उन से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. सिद्धार्थ गौतम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही धरना स्थल पहुंचेंगे और उनकी जायज मांगों को लेकर सरकार से आग्रह करेंगे. पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव तथा योगेंद्र सिंह योगी उनके साथ आए थे. आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह तथा रविंद्र वर्मा भी पहुंचे. बता दें कि धरनार्थी झमाडा में कार्यरत मृतकों के आश्रित हैं, जो पिछले एक दशक से अनुकंपा बहाली की मांग कर रहे हैं. आश्रितों ने कई बार आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार किया, मगर हर बार उन्हें कुछ आश्वासन देकर विदा कर दिया गया. अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए वे फिर आंदोलन की राह पर हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-arrested-five-members-of-aman-singh-gang/">धनबाद
पुलिस ने अमन सिंह गैंग के पांच सदस्यों को दबोचा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-police-arrested-five-members-of-aman-singh-gang/">
धनबाद : झमाडा के आश्रित धरनार्थियों ने सिद्धार्थ गौतम को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment