Search

धनबाद : झमाडा के आश्रितों ने उपायुक्त से की नियुक्ति की मांग, सौंपा ज्ञापन

Dhanbad : विगत 4 दिनों से झमाडा कार्यालय के समक्ष दरना पर बैठे आश्रितों ने शनिवार 26 फरवरी को उपायुक्त संदीप सिंह को ज्ञापन सौंप कर बहाली जल्द कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि झमाडा में अनुकंपा पर नियुक्ति का प्रावधान है. सेवा अवधि में कर्मियों की मृत्यु पर आश्रित को अनुकंपा पर नियुक्ति होनी चाहिए.  परंतु विगत 11 वर्षों से अनुकंपा के आधार बहाली नहीं हुई. उपायुक्त को जानकारी देते हुए कहा है कि इससे पहले में भी प्रबंधन के खिलाफ भूख हड़ताल की थी, जिसके बाद समझौता वार्ता में झमाडा प्रबंधन ने माना था और आश्वस्त भी किया था, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई.  आश्रितों का समूह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहा है. बावजूद उन्हें अनसुना किया जा रहा है. अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा. अगर विधि व्यवस्था का मामला होगा, उसकी सारी जिम्मेवारी झमाडा प्रबंधन की होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sexual-abuse-of-a-married-woman-in-the-name-of-getting-a-job/">धनबाद

: नौकरी दिलाने के नाम पर विवाहिता का किया यौन शोषण [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp