Search

धनबाद-झाड़ग्राम मेमू ट्रेन 27 मार्च को रद्द रहेगी

Dhanbad : धनबाद होकर चलने वाली झाड़ग्राम-धनबाद–झाड़ग्राम मेमू ट्रेन (गाड़ी संख्या 18019/18020) 27 मार्च को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस को 27 व 29 मार्च को बोकारो स्टील सिटी–पुनदाग सेक्टशन के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा. रेलवे ने यह निर्णय आद्रा रेल मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के कारण लिया है. रेलवे ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उधर, दिल्ली रेल मंडल के पातली स्टेशन पर साइडिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है. धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12259) 27 मार्च को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली-रोहतक-भिवानी बाइपास-हिसार-सादुलपुर होकर चलेगी. यह भी पढ़ें : चर्चित">https://lagatar.in/famous-uday-sao-murder-case-charge-sheet-not-filed-even-in-90-days-accused-santosh-mehta-gets-bail/">चर्चित

उदय साव हत्याकांड: 90 दिनों में भी दाखिल नहीं हुई चार्जशीट, आरोपी संतोष मेहता को मिल गई बेल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp