विधानसभा के मानसून सत्र में शून्यकाल के दौरान पूर्णिमा नीरज सिंह ने पूछे सवाल Dhanbad : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंहने मंगलवार एक अगस्त को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से गैर सरकारी विद्यालयों में कमजोर और अभिवंचित परिवारों के बच्चों को वर्ग 10+2 तक निःशुल्क शिक्षा मुहैया करवाने से संबंधित सवाल पूछा. इसके साथ ही उन्होंने धनबाद जिलांतर्गत वन प्रमंडल धनबाद के अधीन कार्यरत वनरक्षी, वनपाल और पशुरक्षकों के विगत 1 वर्ष से लंबित मासिक मानदेय के भुगतान की मांग शून्यकाल के माध्यम से किया. यह">https://lagatar.in/dhanbad-nirsa-mla-staged-a-sit-in-for-the-demand-of-starting-pandra-chc/">यह
भी पढ़ें : धनबाद : पाण्ड्रा सीएचसी चालू करने की मांग को लेकर निरसा विधायक ने दिया धरना [wpse_comments_template]
धनबाद: झरिया विधायक ने की नि:शुल्क शिक्षा, वनपाल व पशुरक्षकों के मानदेय भुगतान की मांग

Leave a Comment