Dhanbad : झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के बाहर शनिवार को गोलीबारी की घटना हुई है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. राहत की बात यह है कि गोलीबारी के वक्त विधायक कार्यालय में मौजूद नहीं थीं. रागिनी सिंह ने इस घटना के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन पहले उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब चुनाव में हार का बदला लेने के लिए किया जा रहा है. इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि वह उस समय कार्यालय में होतीं, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. यह भी पढ़ें : महाकाल">https://lagatar.in/madhya-pradesh-governments-bulldozer-ran-on-257-houses-in-the-city-of-mahakal/">महाकाल
की नगरी में 257 मकानों पर चला मध्य प्रदेश सरकार का बुलडोजर
धनबाद : झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर हमला, गोलीबारी से मची अफरातफरी

Leave a Comment