होटल में बैठ कर पी रहा था शराब, जांच पड़ताल में कारतूस भी मिले
Jharia : झरिया पुलिस ने शनिवार 8 जुलाई की शाम बस स्टैंड के समीप एक अवैध शराब के होटल से शराब के नशे में धुत एक युवक को पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस स्टैंड के समीप कई अवैध शराब के होटल संचालित हैं. उनमें से एक होटल में नशे में धुत युवक शराब का सेवन कर रहा था. शराब पीने के दौरान वहां बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने युवक के पास पिस्टल देखी. उन्होंने चार नंबर ट्रेकर स्टैंड के समीप खड़े झरिया टाइगर के जवान संजय बेठा एवं अखिलेश बैठा को सूचना दी. खबर पाते ही पीसीआर वैन के साथ दोनों जवान होटल पहुंचे व युवक की तलाशी ली. युवक के पास एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए. इस पूरे मामले में झरिया पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment