Search

धनबाद-झरिया मार्ग हुआ जानलेवा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Ranjit Kumar singh Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भगतडीह स्थित ऐना इस्लामपुर के समीप सड़क पर बने गढ्ढे में जलजमाव होने के कारण झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग जानलेवा हो गया है. राहगीर प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने पर मजबूर हैं. कुछ यात्री तो ऐसे भी हैं, जो गढ्ढे बचाने के लिए गलत दिशा का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लंबे समय से लोग जनप्रतिनिधियों से बेहतर सड़क की मांग कर रहे हैं. परंतु लोगों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. विरोध करने पर सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में मिट्टी का भराव कर दिया जाता है, जिससे बारिश में खतरा और बढ़ जाता है. [caption id="attachment_408651" align="aligncenter" width="197"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/satpal-1-197x300.jpeg"

alt="" width="197" height="300" /> सतपाल सिंह[/caption] लगातार संवादाता ने जब सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश सचिव सतपाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वह झरिया-धनबाद मुख्य सड़क से प्रतिदिन आवागमन करते हैं. बारिश में यह सड़क पूरी तरह जानलेवा हो जाती है. वह स्वयं कई बार दुर्घटना से बचे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति कई महीनों से है. ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के लिए यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. लेकिन झारखंड में जनता की समस्या को भूल कर अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं. स्थानीय मनोज सिंह ने कहा कि उक्त सड़क पर चलना मुश्किल है. मजबूरी है कि दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं. उन्हें यह गड्ढा नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने सरकार से सड़क की जल्द मरम्मत की मांग की है, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-some-people-are-spreading-tension-on-the-pretext-of-sindri-incident-anand-mahto/">धनबाद:

सिंदरी की घटना के बहाने कुछ लोग फैला रहे तनाव : आनंद महतो [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp