Sindri : नियोजन नीति 60/40 के विरोध में 19 अप्रैल को विभिन्न संगठनों के झारखंड बंद का बलियापुर में असर रहा. बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर गए और बाजार की दुकानों को बंद करा दिया. बलियापुर चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस भी चौकस रही. बलियापुर बाजार की दुकानें बंद रहीं. इधर, सिंदरी इलाके में बंद का असर नहीं दिखा. बाजार की दुकानें खुली रहीं.
यह भी पढ़ें : धनबाद: संस्कार ज्ञानपीठ विद्यालय में458 बच्चों को लगाया गया एम आर टीका
[wpse_comments_template]