पहुंचीं रेणु देवी मीडिया से बात कर रही थीं. कहा कि झारखंड के मुखिया की गर्दन बुरी तरह फंस चुकी है. आदिवासियों और मूलवासियों के साथ छल करने वाली सरकार चारों तरफ से घिर गई है. झारखंड में हर तरफ सिर्फ लूट का खेल चल रहा. एनडीए की सरकार ने राज्य में विकास का काम शुरू किया था, जो अब ठप पड़ गया है. जनता त्रस्त हो चुकी है. 1932 के खतियान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है. संविधान में सभी देशवाशियों को यह अधिकार मिला है कि वे देश के किसी भी हिस्से में निवास कर सकते हैं. वहां जीविकोपार्जन भी कर सकते हैं.
बिहार में सबकुछ ठीक, कहीं कोई विवाद नहीं
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूती के साथ सरकार चला रहा है. वहां कोई विवाद नहीं है. सबकुछ ठीक चल रहा है. कार्यक्रम के बाद रेणु देवी सिंह मेंशन पहुंचीं. वहां धनबाद के सांसद पीएन सिंह, बीजेपी नेत्री कुंती सिंह, रागिनी सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कीं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302995&action=edit">धनबाद : ढुल्लू महतो के खिलाफ परिवार फिर धरना पर, कहा- जान दे देंगे पर हटेंगे नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment