Search

धनबाद : अंतर्कलह में डूबी हुई है झारखंड सरकार : बाबूलाल मरांडी

Nirsa : झारखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. यहां कोयला, लोहा,  पत्थर की खुलेआम लूट हो रही है. अब तो सरकार जमीन लूट में भी शामिल हो गई है. उक्त बातें राज्य के नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार 7 अप्रैल को सुबह मैथन स्थित डीवीसी के चेयरमैन कैंप में प्रेस से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार नाम की चीज ही नहीं है. मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिस उम्मीद से झारखंड की जनता ने चुना था, उनमें सरकार खरी नहीं उतरी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतर्कलह में डूबी हुई है और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाषा विवाद जैसे मुद्दों को छेड़कर वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है. बाबूलाल मरांडी पश्चिम बंगाल उपचुनाव में दो दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट में जैसी घटनाएं हुई, वह लोकतंत्र के विरुद्ध है. पश्चिम बंगाल में मानवता का हनन हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत लोकतंत्र के माध्यम से बढ़ाएगी और उपचुनाव में भी हमारा उम्मीदवार विजयी होगा. प्रेस वार्ता में चिरकुंडा नगर परिषद के चेयरमैन डब्ल्यू बाउरी, रविंद्र साहनी, अभिमन्यु कुमार, जे.के सिंह, अजय बाउरी सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-10-thousand-sacks-of-coal-seized-in-raid-on-illegal-mining-site/">निरसा

: अवैध उत्खनन स्थल पर छापेमारी में 10 हजार बोरी कोयला जब्त [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/nirsa-10-thousand-sacks-of-coal-seized-in-raid-on-illegal-mining-site/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp