Search

धनबाद : झारखंड सरकार भाषा के नाम पर कर रही है भेदभाव : प्रदीप सिन्हा

DHANBAD : प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने 3 फरवरी को भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कि जिन लोगों ने जिलावार भाषा को परिभाषित किया है, वे लोग आज चुप हैं. खुद सूबे के मुख्यमंत्री का इस मुद्दे पर चुप रहना सवाल खड़ा करता है. गठबंधन के दलों में भी इस मुद्दे पर एक राय नही है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भाषा के नाम पर भेदभाव कर रही है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकार समाज को बांटने की कोशिश कर रही है, जिसे कोई भी स्वीकार नही करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध करती है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में जो लोग लंबे समय से रह रहे हैं, जिन्होंने इस राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है और इस राज्य से शिक्षा प्राप्त की है, वे सभी लोग झारखंडी हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की. कहा कि उन लोगों को करारा जवाब है, जो कहते हैं भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिकता की राजनीतिक करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जितनी भी योजना धरातल पर उतारी गई है, उसका लाभ लेने वालों से उनकी जाति नहीं पूछी गई. सभी धर्म के लोगों को योजना का लाभ मिला और आगे भी सवा सौ करोड़ की आवादी को यह लाभ मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को युवाओं के रोजगार की भी चिंता है. बस थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना था कि देश आत्मनिर्भर बने. आज यह सपना भी पूरा हुआ. ब्रह्मोस मिसाइल का एक्सपोर्ट हो रहा है और इसके पहले खरीदार फिलीपीन बना. इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, संजय झा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-life-imprisonment-to-the-guilty-in-the-murder-of-the-youth/">बोकारो

: युवक की हत्या मामले में दोषी को उम्रकैद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp