Search

धनबाद : पलायन रोकने की जगह मजदूरों का प्रोडक्शन कर रही है झारखंड सरकार : ढ़ुल्लू

प्रेस-कॉन्फ्रेंस में विधायक ढ़ुल्लू महतो ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला
Dhanbad : झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र में झारखंड सेंटर खोले जाने के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एलान पर बाघमारा के भाजपा विधायक ढ़ुल्लू महतो ने सीएम हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लिया है. गुरुवार 20 जुलाई को सर्किट हाउस में प्रेस-कॉन्फ्रेंस करते हुए ढ़ुल्लू महतो ने मुख्यमंत्री पर एक के बाद एक कई हमले किये. ढ़ुल्लू ने कहा कि सरकार का मुखिया प्रदेश में पलायन रोकने के बजाय यहां के मजदूरों को बाहर भेजने की बात कर रहा है. सीएम चाहते हैं कि यहां के लोग बाहर के हराज्यों मे जाकर काम करें और महामारी जैसे हालात ने पर वहां से भगा दिये जाएं. ऐसे मुख्यमंत्री से राज्य का कभी भला नहीं हो सकता.

      ‘मजदूरों के प्रोडक्शन का काम कर रही है झारखंड सरकार

ढ़ुल्लू महतो ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने पलायन को रोकने के लिए एक साल में पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन यहां सरकार बाहर भेजने के लिए राज्य में मजदूरों का प्रोडक्शन का काम कर रही है.

                 अवैध खनन में हुई हज़ारों मौतें

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि अवैध खनन के दौरान हज़ारों मजदूरों की मौत हो गई है. केंद्र सरकार से इसकी जांच की मांग करेंगे. कहा कि हेमंत सरकार में जमकर लूट मची हुई है. इस लूट को जनता के सामने लाने का काम करेंगे. कहा कि देश में सबसे बड़ा घोटाला धनबाद में हुआ है. बालू और कोयला की लूट का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.

                मथुरा महतो पर ली चुटकी

पत्रकारों से बात करते हुए ढ़ुल्लू ने टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा महतो पर चुटकी ली. कहा कि मथुरा महतो अगर झामुमो में खुश नहीं हैं, भाजपा के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. दामाद पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ससुर जी को भी भाजपा में आ जाना चाहिए. कहा कि मथुरा महतो जैसे शरीफ इंसान को गलत जगह पर नहीं रहना चाहिए. प्रेस वार्ता में भोला साव, सुनील चौधरी, कैलाश गुप्ता, सपन बनर्जी, टिंकू महतो, मनीष साव, संजू महतो, समीनंद ओझा, धनेश्वर सिंह, भवानी, विक्रम, बाबन मिश्रा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-first-the-chairs-ran-fiercely-then-the-election-of-sindri-chamber/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : पहले जमकर चली कुर्सियां, फिर हुआ सिंदरी चैंबर का चुनाव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp