Dhanbad: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव {धनबाद इकाई} के लिए मतदान रविवार, 27 मार्च की शाम लगभग साढ़े छह बजे तक हो गया. मतदान 83 प्रतिशत हुआ. कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. रविवार को ही देर रात तक चुनाव परिणाम आने की उमीद है.
मतदान शांति से : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के ऑफिसर क्लब में मतदान शांति से हुआ. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 5 पर्वेक्षक नियुक्त किए गए थे, लेकिन 4 पर्वेक्षक ही आए. कुल वोटर 778 हैं, जिसमें से 642 ने मताधिकार का प्रयोग किया. .
पांच पद : पर्वेक्षक बालेश्वर प्रसाद यादव ने लगातार को बताया की रविवार को 11 बजे से 6 बजे वोटिंग होनी थी, लेकिन 12 बजे से वोटिंग शुरू हुआ, जो लगभग 6. 30 बजे तक चला. कुल 5 पद हैं, जिसके लिए 12 उमीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें : MLA राज सिन्हा के 40 सवाल, मथुरा भी किसी से कम नहीं