Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) व्यवसायियों के संगठन जीटा ने झरिया व्यवसायी रंजीत साव की हत्या के बाद प्रशासन की बेरुखी और ढिलाई पर नाराजगी जताई है. जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने सोमवार 2 मई को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े होने का वादा किया. कहा प्रशासन ने घटना के 3 दिन बाद पीड़ित के घर सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराया. झरिया थाना और जोड़ापोखर क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी नहीं बढ़ाई गई है.
श्री शर्मा ने कहा कि धनबाद में दिनदहाड़े इस घटना ने आम जनमानस को झझकोर कर रख दिया है. व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से जिले में पुलिस व्यवसायी समन्वय एवं शांति समिति की बैठक आयोजित करने, पुलिस पेट्रोलिंग, टाइगर मोबाइल का फेरा बढ़ाने और आवश्यकतानुसार व्यवसायियों को हथियार के लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग की.
इस मौके पर झरिया चैबर अध्यक्ष अमित कुमार साहु, खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता, मदन राम, सुनील तुलस्यान, उमेश हैलीवाल, बबलू बरनवाल, अबुल कासिम, बिकास अग्रवाल, अजय बर्मा, अनुप साव, शिवचरण शर्मा,श्री कांत अम्बष्ट, रितेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : धनसार के दहुआटांड में सेक्स रैकेट, चार युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार