Maithon : JLKM सुप्रीमो जयराम महतो ने सोमवार को निरसा विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो किया. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से JLKM प्रत्याशी अशोक मंडल को भारी मतों से जिताने की अपील की. जयराम महतो का काफिला टुंडी विधानसभा क्षेत्र से होते हुए निरसा विधानसभा क्षेत्र के शंकरडीह गांव में प्रवेश किया. वहां पगला मोड़ पर प्रत्याशी अशोक मंडल ने अपने समर्थकों के साथ जयराम महतो का स्वागत किया. फिर दोनों नेताओं ने खुली जीप पर सवार होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जनता का अभिवादन किया. जयराम महतो ने कहा कि अशोक मंडल निरसा की मिट्टी का बेटा है. वह पिछले 35 वर्षों से क्षेत्र की जनता के हक के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं. रोड शो पगला मोड़ से पांडरा होते हुए कंचनडीह में जाकर समाप्त हुआ.
इस मौके पर अशोक मंडल ने कहा कि क्षेत्र के पिछले दोनों विधायकों ने अब तक निरसा को ठगने का काम किया है. जनता इस बार परिवर्तन चाहती है. JLKM नेता जयराम महतो के इस बार चुनावी रण में कूदने से राज्य ही नहीं, बल्कि भारत सरकार भी चिंतित है. ज्ञात हो कि अशोक मंडल निरसा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के कद्दावर नेता थे. लेकिन इंडिया गठबंधन में निरसा सीट भाकपा माले के खाते में जाने के कारण नाराज होकर अशोक मंडल ने झामुमो छोड़कर JLKM का दामन थाम लिया. अशोक मंडल के चुनावी मैदान में कूदते से निरसा क्षेत्र में लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.
यह भी पढ़ें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अवर सचिव को किया सस्पेंड
[wpse_comments_template]