Dhanbad : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रतियाशियों की तीसरी सूची जारी की. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल ने शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में 8 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. इसमें सिल्ली से देवेन्द्र नाथ महतो, घाटशिला से रामदास मुर्मू, पोटका से भगीरथ हांसदा, जमशेदपुर पूर्वी से तरुण कुमार डे, महगामा से जवाहर लाल यादव, कांके से फुलेश्वर बैठा, जरमुंडी से राजीव यादव व पोड़ैयाहाट से प्रवीण कुमार महतो को प्रत्याशी बनाया है. सुशील मंडल ने कहा कि अबतक कुल 28 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है. उम्मीदवारों की प्रत्येक सूची में सभी वर्गों को स्थान दिया गया है. पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो के दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जयराम डुमरी के साथ मांडू या गोमिया से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. किसी एक को टिकट दिए जाने पर अन्य को तकलीफ होती ही है. यह हर पार्टी में होता है. जयराम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अग्रसेन जयंती पर झरिया में निकली भव्य शोभायात्रा, झांकियों ने मोहा मन
Leave a Reply