Search

धनबाद : सिजुआ में झामुमो ने समस्याओं के लिए बीसीसीएल जीएम को कोसा

Dhanbad : धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 5 अप्रैल मंगलवार को पुराना श्यामबजार सिजुआ में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें जनसमस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में झामुमो बाघमारा प्रखंड समिति के अध्य्क्ष रतिलाल टुडू ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि बीसीसीएल के महाप्रबंधक से मिल कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. मीडिया से बातचीत में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पुराना श्यामबाजार के लोग बेरोजगारी,विस्थापन, प्रदूषण और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के तानाशाही रवैये के कारण यहां के लोग कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उनके समक्ष कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. समस्याओं को लेकर जल्द बीसीसीएल के महाप्रबंधक से वार्ता की जाएगी और समस्या का निदान किया जाएगा. मौके पर जिला मीडिया एंड आईटी सेल के सुरेन्द्र चौहान, मुकेश गुप्ता, सुनील यादव सहित पार्टी के की कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-entered-the-village-and-rained-sticks-villagers-surrounded-the-police-station-in-protest/">धनबाद

: पुलिस ने गांव में घुसकर बरसाई लाठी, विरोध में ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp