Dhanbad: जेएमएम महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा में हुई है. दोनों का शव रविवार को भौंरा के गौरखूंटी स्थित घर में खून से लथपथ मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से गोली खोखा भी बरामद किया है.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
भौंरा निवासी जेएमएम धनबाद महानगर के उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की हत्या के पीछे आपसी रंजिश और लगातार राजनीतिक द्वेष की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. दोनों की हत्या की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की.
गोली मारने के बाद चाकू से किया गया वार
जानकारी के अनुसार, जेएमएम नेता और उनकी पत्नी की हत्या गोली मारकर की गयी है. और साथ ही हत्यारों ने लगातार दोनों पर चाकू से भी वार किया है. मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. जेएमएम नेता और उनकी पत्नी की हत्या किस वजह से की गयी है, अब तक इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल पायी है. गौरतलब है कि शंकर रवानी रेनबो ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर धीरेन रवानी का बड़ा भाई है. कुछ साल पहले धीरेंद्र रवानी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.