Search

धनबाद : झामुमो ने जीटीए आउटसोर्सिंग का कामकाज किया ठप, लाखों का नुकसान

Katras : स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार देने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर कैलूडीह स्थित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी वर्कशॉप के समक्ष झामुमो ने अनिश्चितकालीन धरना सात जून से शुरू कर दिया. धरना का नेतृत्व झामुमो के वरीय नेता रतिलाल टुडू एवं प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी ने किया. इस आंदोलन से कंपनी का कामकाज ठप रहा, जिससे लाखों का नुकसान हुआ. मौके पर अजमूल अंसारी ने कहा कि स्थानीय को रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर प्रबंधन से कई बार पत्राचार किया गया परंतु उनकी मांगों को दरकिनार कर दिया गया. विवश होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा. जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना पर मुखिया अर्जुन भुइंया, प्रेमा पांडे,  मरियम खातून, असलम अंसारी, रीना कुमारी, ममता देवी, अताउल अंसारी, मो मंसूर, परवेज इकबाल, अहमद इकबाल, मुस्तफा, वकील कुरेशी, शकील अहमद, कविता कुरैशी, आमिर खान, मनोरंजन दसौंधी, विजय कुमार, रौनक अंसारी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-action-will-be-taken-against-the-accused-in-the-case-of-beating-of-lover-couple-sdpo/">धनबाद

: प्रेमी युगल की पिटाई मामले में आरोपियों पर होगी कार्रवाई- एसडीपीओ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp