Search

धनबाद: झामुमो सुप्रीमो ने बांग्ला भाषियों के दर्द को समझा : बेंगू ठाकुर

समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी गई बधाई

 Nirsa :  निरसा प्रखंड अध्यक्ष बबलू दास के आवासीय कार्यालय में 30 जून शुक्रवार को बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी वक्ताओं ने बांग्ला भाषा को समर्थन देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को बधाई दी. बैठक में कहा गया कि श्री सोरेन का बयान साबित करता है कि अन्होंने बांग्ला भाषियों के दर्द को समझा है. समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि झामुमो सुप्रीमो व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने बांग्ला भाषा के लिए पिछले 23 साल का आंदोलन पर बहुत गहराई से मंथन किया है व मूल वासियों की भावना को समझा है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. बैठक में गणेश सरदार, मालती सरदार, सजल दे, असीम दे, डॉ चंदना तिवारी सहित भारी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp