Katras : धनबाद जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रमेश टुडू का 50वां जन्मदिन 7 जुलाई को बाघमारा के दरीदा में मनाया गया. नसीम अंसारी के आवसीय परिसर में आयोजित समरोह में केक काटकर रमेश टुडू को जन्मदिन की बधाई दी गई. मौके पर पार्टी के पूर्व बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू, संजय सोरेन, प्रकाश वर्मा, शहजाद आलम, मो. इरशाद आलम, मो. चांद रसीद, मो. सलीम अंसारी, मुस्ताकी अंसारी, लालबाबू अंसारी, असलम अंसारी, फिरोज अंसारी, कलाम अंसारी कृष्णा चौहान, पारस ठाकुर, बबलू बाउरी आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply