Dhanbad : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह की मौजूदगी में 50 से अधिक युवा-युवतियों ने 7 अगस्त को सर्किट हाउस में पार्टी की सदस्यता ली. निर्मल सिंह संथाल परगना के दौरे से लौटे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता दल [यूनाइटेड] भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करती. पार्टी जेपी और लोहियाजी के बताए हुए रास्ते पर चलने का काम करती है. झारखंड में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. सरकारी कार्यालयोंं में बिना पैसे के काम नहीं होता. यह भी पढ़ें : निगम">https://lagatar.in/dhanbad-will-the-property-of-the-zilla-parishad-become-theirs-at-the-behest-of-the-corporation-zip-president/">निगम
के कहने से जिला परिषद की संपत्ति उनकी हो जाएगी क्या -जिप अध्यक्ष [wpse_comments_template]
धनबाद : 50 युवा जनता दल [ यूनाइटेड ] में शामिल

Leave a Comment