Search

धनबाद:  जोरापोखर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ किया युवक को गिरफ्तार

Dhanbad :  धनबाद ( Dhanbad) जोड़ापोखर पुलिस ने गुरुवार 16 जून को रविंद्र पासवान नामक व्यक्ति को जामाडोबा चार नंबर से चोरी का स्कूटी नंबर JH10AB  जे एच् 10 ए बी 0564 के साथ पकड़ा तथा जोरापोखर थाना कांड संख्या 142/22 की धारा 413 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp